गरियाबंद

पशु आहार का वितरण
14-Dec-2025 5:36 PM
पशु आहार का वितरण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 गरियाबंद, 14 दिसंबर।
उन्नत मादा वत्स पालन योजना के तहत पशु चिकित्सालय गरियाबंद में 5 हितग्राहियों को प्रथम चरण में 3 क्विंटल काफ ग्रोवर (पशु आहार ) वितरित किया गया। बताया गया है कि इस योजना में कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया के लालन-पालन के लिये अनुदान में पशु आहार प्रदाय किया जाता है, साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पशुपालकों को 18000 रुपये एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य वर्ग के किसान को 15000 रु. का अनुदान दिया जाता है।
जिला पशु चिकित्सालय में योजना अंतर्गत कुल 8 क्विंटल पशु आहार, हितग्राही- रौनक गिरी,मुकुंदा यादव पारागाँव,भारत लाल ध्रुव, कौशल ठाकुर सढ़ोली, टीकम यादव ग्राम आमझर इन 5 हितग्राहियों को वितरण कार्यक्रम में पशु आहार प्रदाय किया गया।

 इस योजना का उद्देश्य उन्नत नस्ल की बछिया को संतुलित आहार देकर उसका शारीरिक विकास करना है जिससे वह जल्द मां बनकर दूध उत्पादन में वृद्धि कर सके। योजना अंतर्गत पशु आहार वितरण कार्यक्रम के दौरान,गणेश ध्रुव जी सभापति क़ृषि स्थायी समिति, श्रीमती हेमा मिरी जी जनपद सदस्य, धनराज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट