गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 दिसंबर। आई टी एस कॉलेज के नर्सिंग विभाग में मानव अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग एवं फार्मेसी के छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत वासनीकर, अपर सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) गरियाबंद रहे, जिन्होंने मानवाधिकार संरक्षण और लैंगिक अपराधों की रोकथाम पर मार्गदर्शन दिया।
विशिष्ट अतिथि बी.आर. साहू, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, और सीमा कंवर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मानवाधिकारों की संवैधानिक व्यवस्था तथा न्यायालयिक प्रक्रियाओं पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में निदेशक बी.पी. वर्मा (डायरेक्टर) नर्सिंग प्राचार्या कांति ध्रुव, फार्मेसी प्राचार्य राहुल राठौर, तथा सभी एच ओ डी एस और स्टाफ की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन क्षमा साहू ने किया। यह कार्यक्रम छात्रों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और न्यायिक प्रणाली को समझने की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। समापन पर अतिथियों का सम्मान डिपार्टमेंट द्वारा किया गया।


