गरियाबंद

बाइकों में भिड़ंत, दो युवकों की मौत, एक घायल
12-Dec-2025 8:22 PM
बाइकों में भिड़ंत, दो युवकों की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 12 दिसंबर। राजिम में गुरुवार शाम दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर ग्राम कोमा के पास गुरुवार शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें काफी तेज रफ्तार में थीं। कोमा मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सडक़ पर दूर तक गिर पड़े। दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने घटना की सूचना तत्काल राजिम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक 12 साल के बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान किसन सेन (25 वर्ष) और शुभम साहू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बोरसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जबकि घायल की पहचान दाऊ लाल 12 वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। एक ही गांव के दो जवान युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा दोनों शवों को शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट