गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 नवंबर। जिला अधिवक्ता संघ रायपुर से सम्बद्ध स्थानीय अधिवक्ताओं की अभनपुर में आयोजित विशेष बैठक में तदर्थ तहसील अधिवक्ता संघ गठित करने पर सहमति बनी।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कानूनी सेवायें दे रहे अधिवक्ता अभी जिला अधिवक्ता संघ रायपुर के पंजीकृत सदस्य हैं। स्थानीय तौर पर अधिकारी कर्मचारियों के रवैये के कारण विभिन्न दिक्कतें होती हैं। वकीलों के बैठने के लिए अधिवक्ता कक्ष नहीं है, कानूनी पुस्तकें और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसलिये उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए तदर्थ अधिवक्ता संघ गठित करने की सहमति बनाई गई है।
इस दौरान प्रहलाद साहू,चंद्रकांत शर्मा, चेमन सिंह ठाकुर,अनिल अग्रवाल,अपूर्व चौबे,नागेन्द्र सिन्हा, प्रमोद मिश्रा,खानचंद कोसरिया, सोहन सिन्हा,मनोज साहू,दिनेश सिन्हा,रोहन सिन्हा,उत्तम यादव, संदीप चौरसिया,चंद्रकांत साहू,देवेन्द्र साहू उपस्थित थे।


