गरियाबंद
प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक कौशल, सुरक्षित ड्राइविंग, जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 नवंबर। जिले के प्रभारी सचिव आर. संगीता ने लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित कोर्स जल वितरण संचालक (मल्टी स्कील) टैक्सी ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस, फुड एवं बेवरेज अंतर्गत 30-30 प्रशिक्षणार्थी के 4 बैच में कुल 120 प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्रीमती संगीता ने चर्चा करते हुए उन्हें प्रशिक्षण उपरांत जल वितरण संचालक के प्रशिक्षणार्थियों को गांवों में पानी की समस्या दूर कर जल बचाने के लिए प्रेरित किया, टैक्सी ड्राइवर के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने एवं बैठे सवारियों, परिवारजन व यात्रियों को निर्धारित स्थल पर सुरक्षित पहुंचाने एवं नशा न करने की समझाईश दी, फ्रंट ऑफिस के प्रशिक्षणार्थियों को पर्सनालिटी डेवलपलमेंट करने व सदैव मुस्काराते हुए मेहमानों का अच्छे से स्वागत करने कहा तथा फुड एवं बेवरेज के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत रायपुर एवं अन्य शहरों के होटलों, रेस्टारेंट में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित कौशल प्रशिक्षण की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर बीएस उइके, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के., जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्रखर चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड सृष्टि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


