गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 20 जून। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन कराने, विद्यार्थियों को सेवाभावी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सिंधौरी कला के सरपंच दुलार साहू के उचित मार्गदर्शन एवं ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षा निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति के गठन में पाँच शक्तियों शिक्षित महिलाएँ, अनुभवी शिक्षक, वरिष्ठ सामाजिक नागरिक, प्रतिभावान विद्यार्थी एवं पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष समायोजन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती लता साहू अध्यक्ष, रोशनलाल साहू उपाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य में भीखम यादव, डॉ. पारस राम, चमन साहू, रिखीराम साहू, जगजीवन मिश्रा, देवलाल साहू, दिनेश निर्मलकर, लीलाराम ढीमर, गुलाबचंद साहू, विनोद साहू, पोखराज साहू, छविराम साहू, कुमारी प्रीति साहू, कुमारी हिमांशू साहू, कुमारी हसीना साहू, कुमारी याचना साहू, लुकेश्वरी साहू, प्रमिला साहू, रीना साहू, सौहद्रा साहू, हीरा साहू, प्रीति साहू, सुनीता साहू, धनेश्वरी साहू, कामनी अग्रवाल, लिकेश्वरी साहू को रखा गया है।