गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जून। बकली रेत घाट में खनिज टॉक्स फोर्स की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन में लगे एक चेन माउंटेड व 2 हाईवा जब्त किया है।
जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स समिति की संयुक्त टीम जिसमें पुलिस, राजस्व, वन एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा 17 जून को रात 1 बजे से 3 बजे के बीच ग्राम बकली अंतर्गत महानदी क्षेत्र से 01 नग चेन माउण्टेड मशीन थाना पाण्डुका की अभिरक्षा में एवं 2 हाईवा जब्त कर थाना राजिम की अभिरक्षा में रखा गया है। इस प्रकार से खनिज रेत के अवैध उत्खनन के प्रकरण में 01 नग चेन माउण्टेड मशीन एवं अवैध परिवहन के 2 हाईवा पर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
सहायक खनि अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि सभी वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं छ0ग0 गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जाएगी।