गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 18 जून। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सारना बहाल में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब दो सांडों की लड़ाई के दौरान सडक़ पर मौजूद एक 35 वर्षीय महिला पर एक आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो सांड गांव के मुख्य सडक़ पर आपस में लड़ रहे थे। आसपास बच्चे और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। इसी बीच पीलाबुड़ू किनारे से निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी एक सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसने महिला को जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे तुरंत अमलीपदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की पहचान पीलाबुड़ू के रूप में हुई है, जिनकी शादी पहले बिरिघाट गांव में हुई थी, परंतु कुछ वर्षों से वे मायके सारना बहाल में ही रह रही थीं। उनके असमय निधन से गांव में गहरा शोक और डर का माहौल है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही कई बार इस मुद्दे पर अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। नेशनल हाइवे हो या गांव का सडक़ से लेकर बाजार तक, हर जगह आवारा सांड और मवेशी खुलेआम घूमते रहते हैं। कभी राहगीरों को घायल करते हैं, तो कभी खड़ी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कार्रवाई करें।