गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून। भारतीय जनता पार्टी मंडल फिंगेश्वर के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार संकल्प सिद्धि एवं विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित ग्राम परसदा में किया गया।
इस अवसर पर मिंजुन साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालित किया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के विकास के कार्यों का लेखा-जोखा जन जन तक पहुचाने के लिए इस प्रकार आयोजन गाँव गाँव में हो रहा है।
कार्यक्रम की आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष मंजुलता हरित ने ग्रामीणों के बीच में अपनी बातें रखी। उन्होंने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत सभी महिलाओं को गैस दिया गया है।
किसान सम्मान निधि के तहत 6000 किसानों को दिया जा रहा है,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाया गया और मोदी के गारंटी और विष्णु देव साय के सुशासन के तहत राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को 1000 मातृ वंदन योजना के तहत दिया जा रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामूराम साहू,सोमनाथ साहू,भागवत हरित ने संबोधित करते हुए कहा मोदी जी के 11 साल के अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है,आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी को जाने जाते हैं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल फिंगेश्वर के अध्यक्ष मंजूलता हरित, वरिष्ठ नेता भागवत हरित,रामूराम साहू,मंडल उपाध्यक्ष मिजून साहू,जनक श्रीवास,महामंत्री भुवन साहू,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण साहू, नरोत्तम सिंह,नेमीचंद देवांगन,तुलाराम साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।