गरियाबंद

पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव
17-Jun-2025 6:33 PM
पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जून। 16 जून को पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय, गोबरा नवापारा में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में पहली बार कदम रखने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवापारा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, शाला विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक गंगवाल, एसआर सोन उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से उपस्थित पालकों को विद्यालय की गुणवत्ता, शिक्षा प्रणाली और पीएमश्री योजना की महत्ता से अवगत कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की संस्था प्रमुख प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने की। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। उन्होंने पालकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेगा।

उत्सव की गरिमामयी शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसने पूरे परिसर को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण से भर दिया।

 पीएमश्री योजना के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवोदित बच्चों का पारंपरिक विधि से स्वागत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए, चॉकलेट व मिठाई खिलाकर विद्यालय परिवार ने उन्हें सच्चे हृदय से अपनाया। बच्चों की मुस्कान और उनकी आँखों की चमक इस बात की गवाही दे रही थी कि वे इस नए वातावरण में खुद को सुरक्षित, अपनापन भरा और प्रेरित महसूस कर रहे हैं।

पालकों के लिए भी विशेष सम्मान

इस अवसर पर केवल बच्चों का ही नहीं, बल्कि उनके साथ आए पालकों का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पालकों ने विद्यालय की इस परंपरा और उनके बच्चों के प्रति दिखाए गए स्नेहपूर्ण व्यवहार की सराहना की तथा आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्री देवांगन, श्री अवसरिया सर, सोमा शर्मा सहित विद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने अपने-अपने स्तर पर बच्चों को सहज, आत्मीय व प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्य अतिथियों, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा पथ पर निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय की ओर से यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा, नैतिकता, अनुशासन और आत्म-निर्भरता की दिशा में सशक्त बनाया जाएगा।


अन्य पोस्ट