गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 26 मई। शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दिए जाने वाले अखिल भारतीय स्तर के 31 सम्मान एवं पुरस्कारों के लिए एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक पर लिखी गई कविताएँ नि:शुल्क आमंत्रित की जा रही हैं।
अखिल भारतीय स्तर पर कविताओं की उत्कृष्टता के आधार पर चयनित 31 कवियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्वरूप 1100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सम्मान एवं पुरस्कार के लिए केवल एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक पर लिखी गई कविताएँ ही स्वीकार की जाएँगी। कविताएं अधिकतम 24 पंक्तियों की होनी चाहिए। उपरोक्त में से 11 सम्मान एवं पुरस्कार शिक्षक वर्ग के लिए अलग से हैं। कविताएं केवल ई-मेल अथवा व्हाट्सएप नंबर 8839628223 पर ही स्वीकार किए जाएंगे। कविताएँ निर्धारित प्रपत्र में घोषणा पत्र के साथ अंतिम तिथि 22 जून 2025 तक प्राप्त होनी चाहिए। उपरोक्त जानकारी शिक्षक साहित्य परिषद, छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी के सदस्य पूरन लाल साहू ने दी।