गरियाबंद

झीरम नक्सली हमले में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि
26-May-2025 7:39 PM
झीरम नक्सली हमले में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 मई। झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संगवारी कार्यालय में शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा।

इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि झीरम कांग्रेस के लिए महज एक हमला नहीं, बल्कि एक भावनात्मक आघात है। कांग्रेस पार्टी आज भी इस दिन को शहादत और न्याय के इंतजार का प्रतीक मानती है। झीरम की घटना लोकतंत्र पर हमला और अमिट कलंक है। श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव रमा यादव, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व एल्डरमेन शाहिद रजा, घनश्याम साहू, मानसिंह ध्रुव, बीरबल राजपूत, अशोक कुमार यादव, रघुवीर निर्मलकर, निर्माण यादव सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट