गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 मई। प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा द्वारा गरियाबंद में सामुदायिक स्वास्थ्य संगठनों का क्षमता विकास परियोजना के तहत गरियाबंद में स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता रथ को गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रयोग संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गरियाबंद जिला में रथ के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय कदम है, और प्रशासन की ओर से हर संभव संस्था को सहयोग करने की बात कही गई तथा इसके द्वारा सभी गांव वाले योजनाओं को समझे और शासन के जीतने भी योजना हैं उसका लाभ लोग लेवे ताकि लोगों का विकास हो सके इस दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय, प्रयोग संस्था के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी, सचिव अरुण भाई कोसरिया, कोषाध्यक्ष निर्मला कुजूर, जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत, मंगलू राम जगत तथा दस्तावेज ऑफिसर देवेंद्र वर्मा पन्नालाल रेवती यादव,जानकी जगत के द्वारा किया जा रहा है। यह प्रचार रथ ग्राम मजारकटा, सढोली, चिखली होते हुए पारागांव कोसमबुडा, पंडरीपानी, नागाबुडा डोंगरीगांव सहित दो दिवस तक गरियाबंद जिला में भ्रमण किया जाएगा ।