गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 मई। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति जनगणना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जिसका पूरा देश ने समर्थन किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा युवा नेता हिरेन्द्र साहू ने बताया कि जिस जाति जनगणना को कांग्रेस द्वारा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण आजादी के बाद भी नहीं कराया गया था, उस जाति जनगणना को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करने का निर्णय लिया, जिससे कि कांग्रेस एवं विपक्षी दल के नेताओं को एक बड़ा झटका लगा है।
श्री साहू ने कहा है कि सभी दल की सरकार जिनकी सरकार लंबे समय तक रही है वही लोग इनका विरोध करते थे। सन 1951 में पहली बार जाति जनगणना करने की शुरुआत की गई थी, परंतु कांग्रेस को इसका नुकसान होने का डर नुकसान होने के कारण उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। आज देश के प्रधानमंत्री ने जाति जनगणना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
कांग्रेस के नेताओं ने यह हमारी पुरानी मांग है कहकर श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। जाति जनगणना लोगों को बहुमत के आधार पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करेगा और मोदी जी का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास, मूल मंत्र के साथ देश को एक मुख्य धारा में सभी को जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए विपक्ष परेशान हो रही है।
हिरेंद्र साहू ने मोदी जी के प्रयास को साधुवाद दिया है।