गरियाबंद

राम जानकी विद्या मंदिर में परीक्षा परिणाम घोषित,
02-May-2025 9:53 PM
राम जानकी विद्या मंदिर में परीक्षा परिणाम घोषित,

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 मई। श्री राम जानकी उच्च. माध्य. विद्यालय द्वारा कक्षाओं को छोडक़र अन्य कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, सभापति पूजा कंसारी, पार्षद भरत सोनकर, धीरज साहू, कोमल सोनकर, शाला परिवार, समिति सदस्य एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

नपा अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। परीक्षा परिणाम घोषणा के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने एवं शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के सपने होते हैं। माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा एवं पालन-पोषण में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं का आह्वान है कि वे पढ़ाई कर अपने माता-पिता, नगर एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। धीरज साहू ने छात्र-छात्राओं से राष्ट्र सेवा की भावना से पढ़ाई करने को कहा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, समिति सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट