गरियाबंद

जनता का दिया आशीर्वाद ही मेरी धरोहर है - रोहित साहू
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजिम, 2 मई। ग्राम लफंदी में कौदकेरा परिक्षेत्र साहू संघ के तत्वावधान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रोहित साहू पहुँचे। सभी अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर उनके जीवनगाथा का गुणगान किया।
उन्होंने ग्राम में नवनिर्मित टीना शेड का सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि मांग के आधार पर गाँव में सभी प्रकार के विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र का सबसे विकसित गाँव की श्रेणी में अब लफंदी गाँव का नाम है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य इस गाँव में होंगे जिसका लाभ प्रत्येक आमजन को होगा।
उन्होंने कहा कि जनता का दिया आशीर्वाद ही मेरी धरोहर है, एक जनप्रतिनिधि के नाते सेवा का अवसर मुझे मिला, यह मेरा सौभाग्य है। जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू ने कहा कि विधायक रोहित साहू जनता की मांग के अनुरूप कार्य करने वाले सबसे सक्रिय विधायक हैं जिन्होंने क्षेत्र में विकास को नए आयाम तक पहुंचाएं हैं।
इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला पंचायत सभापति नंदिनी साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रामजी साहू, जोन अध्यक्ष जगदीश साहू, युगलकिशोर साहू, नेहरू साहू, हीरामणि साहू, नीतू साहू, गेंदलाल साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश, परतेवा सरपंच सातकोन साहू, लफंदी सरपंच श्रीमती ध्रुव, उपसरपंच पंकज साहू सहित सभी जोन अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।