गरियाबंद

अक्ती पर धूमधाम से गुड्डा-गुडिय़ा विवाह
01-May-2025 8:38 PM
अक्ती पर धूमधाम से गुड्डा-गुडिय़ा विवाह

विधायक रोहित को अपने बीच पाकर बच्चे गदगद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 मई। अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छग की लोक परम्परा अनुसार गुड्डे गुडिय़ों का विवाह संपन्न कराया गया। राजिम क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा में अक्षय तृतीया को अक्ती तिहार के रूप में मनाया गया।

जहां बच्चों द्वारा अक्ति तिहार पर गुड्डा-गुडिय़ा का ब्याह रचाकर पारम्परिक रीति रिवाज़ को निभाया गया। इस दौरान राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू बच्चों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी को अक्ति तिहार की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को इस शानदार आयोजन के लिए प्रशंसा की।

श्री साहू ने कहा कि अक्ती तिहार पर गुड्डे गुडिय़ों का विवाह हमारे छग की लोकसंस्कृति के मूल स्वरूप का प्रकटन है। उन्होंने कहा कि बच्चों के असीम प्रेम और उत्साह में आज बाल्यकाल की स्मृतियाँ पुन: जीवंत हो गई। सभी समृद्ध परम्पराओं से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में वर-वधू के रूप में स्थापित प्रभु श्रीराम एवं माता सीता के प्रतिरुप में विधायक रोहित साहू एवं अन्य अतिथियों ने टिकावन भेंट किया।

छोटे-छोटे बच्चे इसके लिए अनोखे ढंग से विवाह उत्सव को मनाए तथा कई एक दिन पहले बाजे-गाजे के साथ तैयारी में थे। सभी बच्चों ने मंडप सजाया और गुड्डा गुडिय़ा की शादी को वास्तविक विवाह के रूप में निभाते नजर आए, इस दौरान बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिला। सभी बच्चों के साथ बड़े बुजुर्ग विवाह के उत्सव में डूबे नजर आए।

इसके एक हफ्ते पूर्व बच्चों ने विधायक रोहित साहू को उनके घर जाकर आमंत्रित किया था तभी उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओंकार साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, राजू साहू, भाजपा नेता लेमन साहू, जनपद सदस्य रामेश्वरी कुर्रे, सरपंच राधिका यादव, सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव, मकसूदन साहू, दूजलाल साहू सहित बड़ी संख्या में बच्चे तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति थे।


अन्य पोस्ट