गरियाबंद

पीएम श्री विद्यालय में 5वीं-8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
01-May-2025 8:38 PM
पीएम श्री विद्यालय में 5वीं-8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 मई। 30 अप्रैल को पीएम श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बड़े उत्साह के साथ घोषित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुकुंद मेश्राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य फखरा खानम दानी ने की। वरिष्ठ व्याख्याता महेश नेताम, आलोक ठाकुर एवं ओमकार साहू मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विद्यालय के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षकगण एवं पालकगण भी शामिल हुए। प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं सतत प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बताया गया कि परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 5वीं रेशम पटेल 94.50 प्रतिशत प्रथम, कोयल पाटकर 91 प्रतिशत द्वितीय, आराध्या मेश्राम एवं देविका देवांगन 89.50 प्रतिशत तृतीय, कक्षा 8वीं में साक्षी देवांगन 89.33 प्रतिशत प्रथम, अंशिका मिश्रा 86.50 प्रतिशत द्वितीय, श्रीजल देवांगन 85 प्रतिशत तृतीय, हिंदी माध्यम में कक्षा 8वीं से कशिश कुंभलकर 84 प्रतिशत प्रथम, अभय बंजारे 78.50 प्रतिशत द्वितीय, सिद्धार्थ ध्रुव 78 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मुख्य अतिथि मुकुंद मेश्राम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की बधाई दी।


अन्य पोस्ट