गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल। पीएमश्री हरिहर शासकीय विद्यालय में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओमकुमारी साहू, संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती योगिता सिन्हा, अशोक गंगवाल, एस. आर. सोन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, नपा. के पार्षद के साथ प्राचार्य श्रीमती फाखरा खानम दानी ने रिबन काटकर परीक्षा परिणाम जारी किया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती दानी ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरिहर स्कूल के प्राचार्य का पद मेरे लिए गौरव की बात है और मेरा पूरा प्रयास है कि स्कूल के शिक्षा के स्तर एवं अनुशासन में हरिहर स्कूल के छात्र छात्राएं सबसे आगे रहे। नगर के सभी लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। इसी का परिणाम है कि आज मैं हरिहर स्कूल का संचालन सफलता पूर्वक कर पा रही हूं। श्रीमती दानी ने पालकों से अनुरोध किया कि छात्र परीक्षा के समय बिलकुल भी अनुपस्थित ना रहें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा नवमी का 59.24 प्रतिशत एवं कक्षा ग्यारहवीं 76.32 प्रतिशत रहा।
।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओमकुमारी ने कहा कि स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, व्यक्तित्व विकास की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी वर्ष भर पढाई के पश्चात परिणाम के इंतजार में रहते हैं। मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। श्री वर्मा ने कहा मै इस स्कूल का पूर्व छात्र रहा हूँ, आज मैं जो भी हूँ हरिहर स्कूल की शिक्षा, अनुशासन एवं संस्कार का परिणाम है। डिग्री के साथ अनुशासन एवं संस्कार आवश्यक है। नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी ने राष्ट्र प्रेम की कविता सुनाते हुए देश सेवा के लिए युवकों को आगे बढऩे का संदेश दिया और विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए युवा शक्ति को विकास में सहभागिता के लिए आग्रह किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को श्रीमती योगिता सिन्हा, श्रीमती माया सोनी, एवं बलराम देवांगन के द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद नम्मू ध्रुव, रवि साहू, धीरज साहू, सचिन सचदेव, नगर के गणमान्य नागरिक, पालक गण एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं भारी तादात में उपस्थित रहे।
परीक्षा प्रभारी अशोक साहू, ओमकार साहू, सौरभ साहू, एस.एन. देवांगन, विजय गिलहरे, बी.एल. अवसरिया ने उत्कृष्ट कार्य किया। महेश वर्मा, संतोष छाबड़ा एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता रही। कक्षा 9वी में प्रथम मोहित कंसारी 90.67 प्रतिशत, द्वितीय वंश देवांगन 88 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर शुभम यदु 87.5 प्रतिशत रहे। कक्षा 11 वी में टिकेश्वर निर्मलकर 94.60 प्रतिशत प्रथम, चौतन्य निषाद 91.6 प्रतिशत द्वितीय तथा शौर्य देवांगन 88.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया