गरियाबंद

जनप्रतिनिधियों ने किया पीएम आवास हितग्राहियों का सर्वे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर दुआर साय सरकार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास सर्वेक्षण को शत् प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत ग्राम श्यामनगर में फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने सर्वेक्षण कर ऑनलाइन जानकारी मोबाइल पर अपडेट किया। इस दौरान अशोक यादव व हीराधर निषाद सहित पात्र हितग्राहियों के पक्के मकान का सपना साकार करने अपना नाम भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत आवास लाभ प्राप्त करने के लिये दर्ज कराया।
सर्वे में नाम शामिल होने पर इनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। सभी पात्र परिवारों को 30 अप्रैल 2025 के पूर्व अपना नाम सर्वे में शामिल कराने के लिये अवगत कराया जा रहा है।
इस दौरान भाजपा नेता नेहरू साहू, युवा नेता डायमंड साहू, सरपंच सुलोचना निर्मलकर, उपसरपंच वामन निर्मलकर, पंचगण दमयंतीन वर्मा, यामिनी वर्मा, रामेस्वरी बाई वर्मा, लक्ष्मी बाई सेन, गदौरी बाई साहू, पूनम साहू, श्यामबाई ध्रुव, सचिव सुरेंद्र साहू, आवास मित्र गिरधारी साहू, रोजगार सहायक घनश्याम साहू, दुष्यंत वर्मा, संतोष साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।