गरियाबंद

छुरा की दलित महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र
21-Apr-2025 5:06 PM
छुरा की दलित महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

गरियाबंद, 21 अप्रैल। छुरा की 70 वर्षीय दलित महिला ने जब न्याय के हर दरवाजे खटखटाकर भी सुनवाई नहीं पाई, तब उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखा।

ओमबाई बघेल ने अपने खून से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्वजों की समाधि (मठ) को बलपूर्वक तोड़े जाने, परिवारजनों के साथ अपमानजनक व्यवहार, और न्याय न मिलने की पीड़ा को व्यक्त किया है।

जब कोई नहीं सुनता, तब खून गवाही देता है - ओमबाई बघेल 
टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझती ओमबाई बघेल का कहना  है कि जब कोई नहीं सुनता, तब खून गवाही देता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गरियाबंद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी तक कई बार आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बावजूद, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 


अन्य पोस्ट