गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अप्रैल। नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया गया।
प्रभारी चिकित्सक डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि इस वर्ष ‘‘भोजन ही औषधि है’’ थीम पर विश्व लिवर दिवस मनाने का उद्देश्य देश में गैर संचारी रोगों की बढ़ती प्रवृत्ति से निपटना है, जिसमें मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और लिवर से संबंधित विकार शामिल हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इससे निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कमी करने और स्वस्थ एवं संतुलित आहार तथा सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने का विशेष आह्वान किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनता को स्वस्थ एवं संतुलित आहार लेने, नशे से दूर रहने, प्राणायाम करने, योग करने के लिए जन जागरूकता प्रदान की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहे।