गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम कोमा में ग्राम विकास समिति द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से तीन दिवसीय मानस गान का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नंदनी ढीढी, इन्द्रजीत महाडिक़, डॉ. रामकुमार साहू, बलराम साहू सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थित रही।
तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में दूर-दूर से मानस के व्याख्याकार एवं विभिन्न वाद्य संगीत के कलाकारों के बहुत ही सुंदर प्रस्तुति से ग्रामवासी मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, जिला पंचायत सदस्य नंदनी साहू, डॉ. रामकुमार साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि श्रीराम चरित्र मानस जैसे महान गंन्थ हमारे जीवन जीने का आधार है। इसके पठन, गायन चिंतन अनुकरण के बिना हम अच्छे पारिवारिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकि हमारे धर्म, संस्कृति के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिले और वो संस्कारवान बने। कहा कि यह गांव बहुत ही आदर्श और संस्कारवान गांव है। जो ऐसे आयोजन को सफल बनाने पूरे ग्रामवासी हर तरह से अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने ग्राम विकास हेतु पांच लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच बलराम साहू, पारखदास साहू, भोज यादव, माधो तारक, धन्नू साहू, ज्ञान नंद साहू, प्रेम नारायण यादव समेत ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों का योगदान रहा।