गरियाबंद

बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई, आंबा बच्चों को बांटे उपहार
15-Apr-2025 3:10 PM
बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई, आंबा बच्चों को बांटे उपहार

डॉ अंबेडकर ने शांति, स्वतंत्रता, बंधुत्व एवं न्याय पूर्ण संविधान की नींव रखी-ओमकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। नवापारा चंपारण चौक में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा में भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी- संजय साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। डॉ भीम राव आंबेडकर अमर रहे के जयकारे से चंपारण चौक गूंज उठा। 

डॉक्टर अंबेडकर के बताए मार्गों का अनुशरण करते हुए मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने एक टीम बनाकर हाथों में झाड़ू लिए शासकीय स्कूल बढ़ाई पारा प्रांगण की सफाई की। आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच जाकर आंबेडकर जयंती मनाई गई। डॉ. भीमराव अंबेडकर के महान कार्य, आदर्शों एवं विचारों से बच्चों को अवगत कराया गया।

आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार - नागेंद्र वर्मा
भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल का दिन सभी भारतीयों के लिए खास है क्योंकि यह दिन हमें बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके योगदान को याद करने का अवसर है। बाबा साहब अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे। डॉ आंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने नगरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

 

डॉ. अंबेडकर ने न्याय पूर्ण संविधान की नींव रखी -  ओमकुमारी
नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार माने जाते है। डॉ आंबेडकर भारत संविधान के मसौदा समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने शांति, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी। डॉ अंबेडकर का संदेश ‘‘तुम्हारे पैरों में जूते भले ना हो, हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए।

’’ एवं ‘‘नारी को शिक्षित करो वह समाज को सवार देगी’’ जैसे उनके विचारों से हमे अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी में बच्चों को उपहार बाटे गए। पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को अपने बीच पाकर एवं अंबेडकर के विचारों को जानकर आंगनबाड़ी के बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता परदेशी राम साहू, पूर्व नपा उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, पार्षद लोमेश्वरी साहू, नम्मू ध्रुव, महिला एवं बाल विकास सभापति पूजा कंसारी, धीरज साहू, योगिता सिन्हा, मयाराम साहू, टिंकू सोनी, मुकुंद मेश्राम, अनस रिजवी, दिनेश टंडन, आशीष गोलछा, राजू यादव, घनश्याम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट