गरियाबंद

कारीगर प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को
14-Apr-2025 3:51 PM
कारीगर प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

कौशल्य साय के हाथों प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

पत्रकारों सहित 125 का होगा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 अप्रैल।
हुनर को शिखर तक पहुंचाने वाली कारीगर टीम द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। हुनरमंदों को यह सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कौशल्या देवी साय, विशिष्ट अतिथि विधायकद्वय रोहित साहू, इंद्र कुमार साहू एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही  रश्मि शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम की आयोजक एवं कारीगर टीम की संस्थापक सोमा शर्मा ने बताया कि विगत 6 वर्षों से कुम्हारों द्वारा बनाये गए मिट्टी के दिये एवं शिल्पकारों द्वारा बनाई गई बाँस की टोकरियों, तथा उन पर नन्हें कारिगरों द्वारा की गई सजावट से निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाता रहा है। प्राप्त आय से न केवल इनकी दीपावली रोशन होती है बल्कि वर्षभर की पढ़ाई का ख़र्च भी वहन हो जाता है। इस कार्य से छात्र आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं,जिसके शुभ परिणाम भी परिलक्षित हो रहे हैं। अवसर है इन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का।

 

कार्यक्रम के सह-आयोजक नीरज शर्मा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 125 प्रतिभाएं सम्मानित होने जा रही हैं। यह सम्मान चार क्षेत्रों में प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नन्हें कारीगरों को नवांकुर सम्मान, समाजसेवा में सक्रिय प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों के लिए कर्मवीर सम्मान, इस नवाचार को जन-जन तक पहुँचाने में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले पत्रकार साथियों को कलमवीर सम्मान तथा कारीगर टीम से उत्पाद खरीदकर बच्चों को आत्मनिर्भरता का अवसर प्रदान करने वाले सहयोगियों को दानवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।


अन्य पोस्ट