गरियाबंद

नवागांव में तीनदिनी मानसगान का समापन
13-Apr-2025 2:53 PM
नवागांव में तीनदिनी मानसगान का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 13 अप्रैल। समीपस्त ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) गौरा चौक धारणा देवता परिषर न्यू बाल मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से त्रिदिवसीय मानसगान सम्मेलन छटवां वर्ष काआयोजन गया। इस अवसर पर 9 अप्रैल  को कलश यात्रा दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन आसपास के  मानसगान मंडलियों का आगमन हो रहा है, तथा देर रात तक मानसगान सम्मेलन का कार्यक्रम हो रहा है। शनिवार 12 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन हवन-पूजा एवं विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में मानसगान सम्मेलन का में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता दाऊ लाल साहू,भारत निषाद,संतोष ध्रुव, दीनू साहू, झुमुक साहू, सरपंच केवरा अवध साहू,उत्तम साहू,पवन निषाद, दिलीप नगारची, हृदय राम साहू,सतीश साहू,लाला राम,अशोक साहू,राम भरोसा साहू, धन्नु, दुष्यंत निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी लगे हुए थे।

 

सहउद्घोषक सतीश साहू ने बताया कि मानस दरबार को सजाने में ग्राम की नारी शक्ति की माहिती भूमिका रही है। कथा श्रवण से लेकर कौशल्या भंडारा तक हमेशा सहयोग दिया गया। आयोजन के मुख्य उद्घघोषक भगवान दास साहू थे।

 


अन्य पोस्ट