गरियाबंद

राजिम, 13 अप्रैल। ग्राम बारूला विकास खण्ड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के निवासी सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर भीखम चन्द साहू राजपत्रित अधिकारी बन कर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी कुशल सेवा दी और अंत में अपर कलेक्टर होकर रिटायरमेंट ली। अभी हाल में 28 मार्च को सेन्ट्रल गवर्नमेंट के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में हिन्दू स्थान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के विशाखापत्तनम रायपुर पाइपलाइन परियोजना के लिए सक्षम अधिकारी के रूप नियुक्ति की गई है। जिस पर अंचल में हर्ष है। भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीसी साहू बहुत ही कर्तव्यनिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव रखने के साथ ही सीधे सरल व्यक्तियों में गिने जाते हैं। एक आईएएस होने के बाद अपनी सरलता-सहजता और व्यहारिकता को बनाए रखें हैं।
उनकी नियुक्ति पर पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू,विधायक इन्द्र कुमार साहू,राघवेन्द्र साहू,बिहारी साहू,भोजराम साहू,मानिकचौरी के पूर्व सरपंच बुद्धेश्वर साहू एवं जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचन्द साहू सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।