गरियाबंद

राजिम विधायक रोहित साहू के सहयोग और स्वास्थ्य सहायक रुपेश साहू की मेहनत रंग लाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 अप्रैल। सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है इसे राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने चरितार्थ कर दिखाया है। इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कवर्धा जिले के पंडरिया के निकट लोखन मुनमुना गाँव की पंचकुंवर यादव को एम्स में 18 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी और वे जीवन व मृत्यु के बीच लड़ रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने सहयोग कर पंचकुंवर यादव को 18 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पूर्ति की जिससे उनके आगे का उपचार संभव हो सका। उक्त कार्य में स्वास्थ्य सहायक रुपेश साहू का अहम योगदान था जिन्होंने एम्स रायपुर में पंचकुंवर यादव के लिए ब्लड की व्यवस्था हेतु की। इस तरह कवर्धा की पंचकुंवर यादव को नया जीवन मिला और अब वो पूर्ण स्वस्थता की ओर अग्रसर है।
दरअसल पंचकुंवर यादव को हृदय रोग संबंधित समस्या थी और वे एम्स रायपुर में बायपास सर्जरी के लिए भर्ती हुई थी जिसके लिए उन्हें 18 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी इस बीच देवदूत के रूप में विधायक रोहित साहू व उनके स्वास्थ्य सहायक रुपेश साहू ने उनकी मदद के लिए आगे आए। इस पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि सेवा ही जीवन का मूलमंत्र है जिसे वे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।