गरियाबंद

रोहिना में गृहप्रवेश कार्यक्रम
01-Apr-2025 2:44 PM
रोहिना में गृहप्रवेश कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 अप्रैल।
प्रधानमंत्री आवास योजना गृह प्रवेश महाअभियान के तहत रविवार को बड़ी संख्या में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर राजिम क्षेत्र के ग्राम रोहिना पंचायत के आश्रित ग्राम सेमराडीह में रमेश साहू पिता अगहनु राम साहू, एलन साहू एवं अन्य हितग्राहियों ने फीता काटकर गृह प्रवेश किया। 
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद नंदनी ओमकार साहू एवं जनपद सदस्य नीतू चित्रसेन साहू, समाज अध्यक्ष बाबूलाल साहू मौजूद थे। 

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों से उनके पूर्व जीवन स्तर, आर्थिक स्थिति, कच्चे मकान में बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों एवं पक्के मकान बनने के बाद उनके जीवन स्तर में आए बदलाव के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही ग्राम पंचायत रोहिना में स्वीकृत कुल 48 आवासों में से चालू आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


 

मौके पर रूपेश कुमार साहू सरपंच, विनोद टंडन उपसरपंच एवं पंच प्रीतम कुमार, गणेश टोंडे, तोरण बाई जांगड़े, अनुसुइया बाई, जागेश्वरी ध्रुव, नोहर सिंह साहू, निर्मला बाई साहू, रेखा बाई ढीढी, नम्मूराम साहू, सतरूपा बाई साहू, गायत्री बाई सेन, कृष्णा बाई भारती, जानकी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार साहू, खोमेश्वरी बाई साहू, मुरली राम यदु, फनेंद्र कुमार साहू, रामबाई साहू एवं बिहान महिला समूह की हेमा मांडे. केसरी साहू, यशोदा टंडन, अहिल्या लहरे, चित्ररेखा पंचायत ऑपरेटर भूपेन्द्र कुमार आडिल एवं भोलाराम पंचायत चपरासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट