गरियाबंद

हर्षोल्लास से मनी भक्त माता कर्मा जयंती
27-Mar-2025 4:07 PM
हर्षोल्लास से मनी  भक्त माता कर्मा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 मार्च। नवापारा एवं राजिम दोनों शहर में साहू समाज के नेतृत्व में भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर महा आरती का आयोजन किया गया। भक्त कर्मा माता की महाआरती साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा भक्त  माता कर्मा की 1009वी जयंती पूजा पाठ कर हर्ष उल्लास के साथ मनाई  गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा प्रात: 11 बजे भक्ति, त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति कर्मा माता की महाआरती साहू छात्रावास परिसर में की गई।

कर्मा माता की महाआरती के पश्चात खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कवि नूतन साहू,महामंत्री रामकुमार साहू,कोषाध्यक्ष भोले साहू,  महासचिव श्याम साहू,संगठन अमृत साहू,मंत्री राजू साहू, विष्णु साहू, यांशू साहू एवं सदस्यगण उपस्थित थे। इधर नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भक्ति माता कर्मा राजीव माता मंदिर में भव्य पूजा अर्चना आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रमेश साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा, भगवत साहू उपाध्यक्ष,गैंद राम साहू, मेघनाथ साहू संरक्षक एवं अध्यक्ष दानवीर भामाशाह समिति, रवि शंकर साहू संरक्षक मंदिर समिति,  डिगेश्वर साहू अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, आलोक साहू,अर्जुन साहू पार्षद, अजय साहू पार्षद,परदेशी राम साहू, प्रेम लाल साहू,छन्नू राम साहू, पूर्व अध्यक्ष नगर साहू समाज देहुती साहू,सुरेन्द्र साहू सचिव मंदिर समिति,नूतन राजू,प्रीतेश,तेजेश्वर,सोन साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट