गरियाबंद

जयंती पर शहीद हेमू कालाणी को किया नमन
25-Mar-2025 3:19 PM
जयंती पर शहीद हेमू कालाणी को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 मार्च । अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत नवापारा द्वारा नलघर के पास स्थित उनकी मूर्ति का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

शहीद हेमू कालाणी के द्वारा देश की आजादी में दिए उनके योगदान को याद किया गया। समाज के द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने उत्साह के साथ ‘‘शहीद हेमू कालाणी अमर रहे’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए। इस दौरान प्रमुख रूप से आसन दास सेवानी, अशोक नागवानी, प्रताप राय छाबड़ा, धनराज मध्यानी, ईश्वरलाल जगवानी समेत सिंधी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट