गरियाबंद

भोग भंडारा में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल व उपाध्यक्ष भुनेश्वर पहुंचे
19-Feb-2025 3:02 PM
भोग भंडारा में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल व उपाध्यक्ष भुनेश्वर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 19 फरवरी। राजिम विधायक रोहित साहू, गरियाबंद जिलाधीश दीपक अग्रवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा के निर्देश पर भोग भंडारा के लिए विशाल डोम पंडाल तैयार किया गया है। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में  मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक सी बी साहू,समाज समिति के अध्यक्ष लाला साहू,नव निर्वाचित पार्षद बलराम यादव,कुलेश्वर साहू,समाजसेवी मनीराम साहू,रवि शंकर साहू,भाजपा नेत्री छाया राही,खुशी साहू,देवकी साहू,युवा नेता भूपेंद्र यादव के आतिथ्य में भोग भंडारा का शुभारंभ किया गया।

        सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा राजिम भक्तिन माता की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात हजारों भक्तों को प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू,उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं अतिथियों ने भोजन परोसा।

 भोग भंडारा की व्यवस्था को देखकर प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राजिम कुंभ मेले का आयोजन किया गया है,किंतु मेला सदियों से चली आ रही है और इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ वासियों की सहभागिता होती है। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा कुंभ मेला में भोग भंडारा का आयोजन किया गया है, वह अति प्रशंसनीय है और भंडारा में सर्व समाज से सहयोग मिल रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए मैं समिति को बधाई देता हूं।

       आज भोग भंडारा में गोलिंडा भाटा,कुमड़ा,बेसन कड़ही, तथा सांभर परोसा गया।  भोग भंडारा में समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू,नंद कुमार साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव श्याम साहू,मिंजुन साहू, कोषाध्यक्ष भोला साहू,संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू,घनश्याम वंदना साहू, डॉ ओंकार साहू,विष्णु साहू,राजू साहू, तरुण साहू,पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, दीप कुमार यादव एवं नवापारा कॉलेज के एन एस एस के छात्र छात्राओं ने भी भोग भंडारा में सेवा कार्य में अपना योगदान दिए।


अन्य पोस्ट