गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प के छठवें दिन रात्रिकालीन कार्यक्रम में बॉलीवुड पाश्र्व गायक असीत शर्मा ने सुमधुर गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बजाओ नगाड़ा ढोल मेरे श्री राम आएं हैं...श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी...हे नाथ नारायण..हर प्राण में वास हैं तेरा मैया... बांके बिहारी नजर न लग जाए...केसरी ने लाल मेरा छोटा सा काम.. तोला बंदव शारदा मैया... बड़े दूर से आए हैं... मोर अंगना पधारो महारानी...जैसे मनमोहक भजनों की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मंच पर पिंकी वर्मा की मंडली ने मानस गान के माध्यम से श्री राम के आदर्श चरित्र का वर्णन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। किरण शर्मा की टीम ने लोककला मंच से गईयों गणपति जन वंदन...राधे -राधे -राधे बरसाने वाली राधे.. ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम का..हरे राम हरे कृष्ण..अंगना में भारत माता के .. सोन के चिरैया बोले... जैसे सुपर हिट गीतों की धमाके दार प्रस्तुति से दर्शक झूमने लगे। वर्षा देवांगन ने कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।