गरियाबंद

देवांगन समाज ने किया राघोबा महाडिक़ का सम्मान
03-Feb-2025 7:10 PM
देवांगन समाज ने किया राघोबा महाडिक़ का सम्मान

राजिम, 3 फरवरी। माँ परमेश्वरी जयंती पर पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक़ ने गोवर्धन पारा राजिम में स्थित माँ परमेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रैली में शामिल हुये।  इस अवसर पर देवांगन समाज ने राघोबा महाडिक़ को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

मौके पर देवांगन समाज संरक्षक कन्हैया देवांगन,अध्यक्ष कुलदीप देवांगन, सचिव रामकुमार देवांगन, दाऊ लाल देवांगन,राजेश देवांगन, प्रदुमन देवांगन,ललित देवांगन,जगन्नाथ देवांगन,दीनू देवांगन, दाऊलाल देवांगन, गोलू देवांगन,पवन देवांगन, बाजारू देवांगन, बोधन देवांगन सहित सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट