गरियाबंद
नशीली टेबलेट संग दो तस्कर गिरफ्तार
05-Jan-2025 2:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/राजिम, 5 जनवरी। नशीली टेबलेट के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक रायपुर और दूसरा ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार बाइक में सवार दो तस्कर नशीली टेबलेट लेकर रायपुर ला रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों से पूछताछ की। युवकों ने अपना नाम परमेश्वर साहू ओडिशा , विजय साहू रायपुर बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 90 नग नशाली टेबलेट बरामद किया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे ओडिशा से टेबलेट लेकर रायपुर में खपाने की तैयारी में थे। टेबलेट के संबंध में युवकों ने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे