गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। समीपस्थ ग्राम पिपरौद में शुक्रवार को हाई स्कूल प्रांगण में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक इंद्रकुमार साहू ने किया भूमिपूजन। जिसमें प्रमुख रूप से माइनर नहर का जीर्णोद्धार कार्य 64.37 लाख,अभनपुर के महानदी मुख्य नहर में दो स्थानों में डीओ का निर्माण कार्य 53.16 लाख, पिपरौद स्टापडेम का निर्माण कार्य 282.17 लाख, गिरहोला स्टापडेम का निर्माण कार्य 291.12 लाख,खोला जलाशय के अंतर्गत जवईबांधा व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य 417.77 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग जल प्रबंधन संभाग क्रमांक 1 अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों प्रमुख है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू ने लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि किसानों के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित हैं। ग्राम पंचायत पिपरौद एक आदर्श ग्राम है,यहाँ निश्चित रूप से विकास का नया आयाम गढ़े जा रहे हैं,अभनपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होने देंगे। पिपरौद के गंगा आरती तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनकर तैयार है बहुत ही जल्दी राशि स्वीकृत होगी और गंगा आरती तालाब की सुंदरता पर चारचांद लगेगी। विधायक श्रीसाहू ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की सरकार है सरकार लगातार जनता के भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है,अभनपुर क्षेत्र में 1.35 करोड़ रुपए स्टॉप डेम के लिए राशि स्वीकृत हुआ है और किसानों से भी वादे के अनुरूप धान खरीदी की जा रही है। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, किसान नेता चंद्रिका साहू,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में जल प्रबंधन संभाग के कार्यपालन अभियंता ललित रावटे,अनुविभागीय अधिकारी आनंद निकोशे,सब इंजिनियर आयुष सिंह,विश्वकर्मा,जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, जनपद सदस्य कमलनरायण साहू,सूरज साहू, सिंटू जैन,संजय साहू, मुकुंद मेश्राम, सरपंच सुनीता साहू,योगेश साहू,नन्हे घृतलहरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।