गरियाबंद

सीएम का गरियाबंद प्रवास
04-Jan-2025 2:29 PM
सीएम का गरियाबंद  प्रवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जनवरी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गरियाबंद जिले में प्रवास कार्यक्रम 5 जनवरी को प्रस्तावित है। इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल में शामिल होने वाले लोगों के गाडिय़ों के पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। साथ ही पार्किंग स्थल बनाया गया है।  राजिम तरफ से एनएच के माध्यम से आने वाली गाडिय़ां मालगांव चौक से कोचवाय मोड़ तक आते हुए कोकड़ी, तवंरबाहरा के तरफ से गुरूकुल कॉलेज में पार्क होंगी। छुरा-फिंगेश्वर से आने वाली गाडिय़ां भी कोकड़ी, तवंरबाहरा के तरफ से गुरूकुल कॉलेज में पार्क होंगी। इसी प्रकार मैनपुर, देवभोग एवं पारागांव तरफ की गाडिय़ां देवभोग रोड़ मं स्थित कन्या छात्रावास के सामने पार्क होंगी।
 


अन्य पोस्ट