गरियाबंद

तीन दिनी प्रशिक्षण में 548 व्याख्याताओं ने लिया प्रशिक्षण
02-Jan-2025 4:31 PM
तीन दिनी प्रशिक्षण में 548 व्याख्याताओं ने लिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 जनवरी। तीन दिवसीय जिला स्तरीय सेवा कालीन शिक्षक प्रशिक्षण बीआरसी भवन एवं नहरगाँव हाई स्कूल नहर गांव में आयोजित किया गया जिसमें 9 वीं से 12 वी कक्षा के व्याख्याताओं द्वारा विषय वार मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया जिसमें जिले के लगभग 548 व्याख्याताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किए।

नई शिक्षा नीति के तहत सभी हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के विषयवार व्याख्याताओं को जिला स्तरीय तीन दिवसीय सेवा कालीन शिक्षको प्रशिक्षण दिया गया। इस  दौरान कक्षा 9 वीं, 10 वी, 11वी एवं 12 वी के रसायन, भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान , हिन्दी, इतिहास, राजनीति,  भूगोल , अर्थशास्त्र विषय व्याख्याताओं  को तीन दिनों आवासीय प्रशिक्षण पूर्णत: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर दिया गया था। लगभग 16 विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण का अवलोकन  जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत सर, डी एम सी  नायक सर और डाइट रायपुर के प्राचार्य श्री देवांगन और उनकी टीम द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण के  अंतिम तीसरे दिन जांच में पहुंचे। अजित सिंग जाट उप संचालक शिक्षा संचनालय रायपुर जिन्होंने प्रशिक्षण ले रहे। व्याख्याताओं से विषय वार रूबरू चर्चा कर जानकारी लेते हुए शिक्षकीय कार्यों में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए छात्रों से दोस्ताना व्यवहार किए जाने पर जोर देते हुए उपस्थित व्याख्याताओं को अनेक टिप्स भी दिए। नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों के लिए एक वर्ष में 50 घंटों का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य , प्रशिक्षण के नोडल बुधविलास सिँह और सहायक नोडल विल्सन थामस तथा प्रशिक्षण के व्यवस्था प्रभारी बी आर सी सी तेजेश कुमार शर्मा थे। गौरव गरियाबंद के नोडल श्याम चंद्राकर और मनोज केला भी प्रशिक्षण अवलोकन किया।

नहर गांव हाई स्कूल के प्राचार्य  संजय शुक्ला का प्रशिक्षण मे अनुशासन व्यवस्था बनाने में तथा गरियाबंद के संकुल समन्वयक प्रशांत डबली,  दयालु राम नेताम, संतराम भैसवाड़े, हुमेश्वर सिन्हा, छन्नू लाल सिन्हा, चुमेश साहू, कृष्ण कुमार बया,  प्रदीप साहू और देव कुमार साहू का प्रशिक्षण को सुचारु रूप सी संपन्न करने में विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट