गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। नवापारा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार नवापारा तिरंगा चौक के रहने वाला किशन घोघरे (24) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो युवक का शव म्यार पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। शव आज सुबह पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों से पूछताछ किया जाएगा।