गरियाबंद

पांडुका क्षेत्र में घूम रहा हाथी, दर्जनों गांवों में अलर्ट
02-Jan-2025 2:28 PM
पांडुका क्षेत्र में घूम रहा हाथी, दर्जनों गांवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 जनवरी। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र से आगे बढ़ते हुए एक हाथी पांडुका वन परिक्षेत्र की ओर घूम रहा है। ज्ञात हो कि यह हाथी चंदा दल से भटका हुआ छुटकू हाथी है। चंदा दल में तीन हाथी एमई-2, बबलू और छोटू शामिल है। तीन हाथी में से छोटू पांडुका परिक्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है।

वन विभाग के अनुसार छोटू हाथी गुरुवार को पांडुका परिक्षेत्र के दीवना बिट के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया है। दंतैल हाथी से अभी तक फसल, मकान या जनहानि नहीं हुआ है। विभाग ने क्षेत्र के ग्राम विजयनगर, दीवना के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं कुम्हरमरा, राचरदेरा, गंहदर, टूयांमुरा, बहराबुरा, घुटकु नयापारा, बारूका, पचपेड़ी, बोररा बांधा, डीहीपारा, आसरा, नागझर, बरेठीन कोना, कुकदा में अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को जंगलों की ओर न जाने हिदायत दी है।

वन विभाग द्वारा हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं।


अन्य पोस्ट