गरियाबंद

राजीव लोचन मंदिर में दर्शनार्थियों की रही अच्छी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। वर्ष 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के आगमन को लेकर समूचे अंचल में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। मंगलवार की देर रात तक जगह-जगह 2024 की विदाई व नया साल आने की खुशी में जश्न मनाया गया। जैसे ही घड़ी का दोनों कांटा एक साथ 12 पर आया, वैसे ही पटाखे फोडक़र एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दिए।
नए साल के सूर्योदय के साथ ही लोगों की भीड़ भगवान श्री राजीव लोचन और श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में देखी गई। भक्तों को यहां पर नए साल में दर्शन के लिए लाईन लगानी पड़ी। नए वर्ष पर बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव का अद्भुत श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिर परिसर में सुबह से सुंदरकांड का पाठ भी चलते रहा। नए वर्ष के उपलक्ष्य में लोग पिकनिक का भी भरपूर आनंद लेते रहे। लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र आबाद रहा।
एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में देखी गई और दूसरी तरफ नवापारा और राजिम के शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की भीड़ रही। हालांकि समाचार भेजे जाने तक किसी भी प्रकार से कोई घटना-दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है। नए वर्ष के शुभागमन को लेकर लोगों की खुशियां नई उम्मीदों के साथ कई गुना दिखी है।