गरियाबंद

11 हजार लीटर जब्त अवैध शराब नष्ट
31-Dec-2024 2:31 PM
11 हजार लीटर जब्त अवैध शराब नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर।
उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर बलराम प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद के मालखाना अनुभाग में 10 वर्षों से लंबित संपत्तियों का निराकरण किया गया। जिला-गरियाबंद के अलग-अलग थानों से जब्त लगभग 11 हजार लीटर जब्त अवैध शराब को न्यायालय परिसर, गरियाबंद में नष्ट किया गया। प्रभारी अधिकारी मालखाना अनुभाग जिला एवं अपर सत्र न्यायालय, गरियाबंद तजेश्वरी देवी देवांगन के निर्देशन में उक्त अवैध शराब का विधिवत् नष्टीकरण किया गया।
 


अन्य पोस्ट