गरियाबंद

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
30-Dec-2024 7:35 PM
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 30 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर नगर के वार्ड क्र.13 स्थित राजापारा रंगमंच पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित शोकसभा में सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह मृदुभाषी, सरल, विनम्र, सादगी व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी के प्रदेश प्रतिनिधि यशपेंद्र शाह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, वरिष्ठ कांग्रेसी मक्खु दीक्षित, चन्दूमल नागदेव,रमेश शर्मा, समीम खान, हरीश यादव, सलीम मेमन, दिलीप बघेल, सुल्तान खान, अवधेश प्रधान, माहेश्वरी शाह, राजकुमारी सोनी, देवी ध्रुव, दशरथ चंद्राकर,लखनलाल यादव, जगदीश निर्मलकर, इंद्रजीत निर्मलकर, अखिल चौबे, संदीप सोनी, शैलेंद्र दीक्षित, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश दीक्षित, अफजल खान, गोपाल यादव, रेनसिंग ध्रुव, मनोज निर्मलकर आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट