गरियाबंद

डीईओ का इंस्पेक्शन, गायब मिले बीईओ व बाबू
28-Dec-2024 3:39 PM
डीईओ का इंस्पेक्शन, गायब मिले बीईओ व बाबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 दिसंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशुन लाल मतावले एवं सहायक ग्रेड-03 खेलन देवांगन बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश आवेदन के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी करते हुये माह दिसंबर 2024 को वेतन अवरुद्ध करने जिला कोषालय अधिकारी को पत्र प्रेषित किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर का अवगत कराया गया है।


अन्य पोस्ट