गरियाबंद

स्वतंत्रता सेनानी रामाधार शर्मा के नाम से जाना जाएगा नया व्यवसायिक परिसर
28-Dec-2024 2:52 PM
स्वतंत्रता सेनानी रामाधार शर्मा के नाम से जाना जाएगा नया व्यवसायिक परिसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर। बस स्टैंड के पास नए बने पालिका के व्यवसायिक परिसर का नामकरण शहर के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामअधार शर्मा के नाम से किया गया। यह निर्णय परिषद की एक आवश्यक बैठक में पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता में लिया गया।

पालिका के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा,सभापति अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी,अनूप खरे, जुगा बाई गिलहरे,लोकिन-अर्जुन साहू, एल्डरमेन दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा,रामा यादव ,पार्षद रुमेश्वरी-फागुराम देवांगन, योगेंद्र कंसारी, बॉबी चावला, रवि साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, चुम्मन कंडरा,मयाराम साहू, मधु-तरुण बाफना मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर पालिका द्वारा निर्मित विभिन्न परिसरों का नामकरण किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नगर के हृदय स्थल सदर रोड स्थित पुराना नगरपालिका कार्यालय में बने नवनिर्मित परिसर का नाम नगर के वाशिंदे कंसारी समाज के लोगों की भावनाओं के अनुरूप सत्यदेव व्यावसायिक परिसर रखा गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने व्यवसाय परिसर का नाम सिंधी समाज के लोगों के भावनाओं के अनुरूप झूलेलाल के नाम पर किया गया। साहनी मोहल्ला वार्ड क्र.7, में बने व्यवसायिक परिसर का नाम साहनी समाज की इष्ट देवी माता कर्मा के नाम पर रखा गया।

इसी तरह बस स्टैंड के समीप बने 22 दुकानों वाले नवनिर्मित परिसर का नाम सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पंडित रामअधार शर्मा के नाम पर किया गया। पालिका द्वारा लिए गए इस निर्णय का शहर के समूचे लोगों ने प्रसन्नता जाहिर किया है।


अन्य पोस्ट