गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 दिसंबर। श्री सिंध पंचायत नवापारा नगर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में साई श्री झूलेलालजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वीप प्रजवल्लन कर सामूहिक आरती की गई। इसके पश्चात अतिथियों को मंच पर आमंत्रित कर पुष्पहार एवं बुके से स्वागत किया गया।
स्वागत के पश्चात श्री सिंध पंचायत के अध्यक्ष नंदलाल सायरानी ने स्वागत भाषण दिया पूज्य छत्तीसगढ़ सिंध पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा महामंत्री बलराम आहूजा उपाध्यक्ष राजा जेठानी उपाध्यक्ष अजीत मोटवानी सचिव अमर चांदनानी टीकम साधवानी सदस्य वरल्यानी एवं विनोद संतवाणी सहित राजिम के अध्यक्ष श्री ताराचंद मेघवाणी सहित समाज के नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का शाल श्रीफल से सम्मान किया पंचायत की ओर से स्मृति चिह्न दिया गया।
इस अवसर पर समाज के युवाओं द्वारा समाज में व्याप्त कुछ गुरुत्व की ओर भी प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कर उचित पहल का निवेदन किया जिसमें मानसी पंजवानी, डेजी लाहोरी कुमारी शालू गोविंदानी अनिल छाबड़ा कमल नागवानी ने अपने विचार रखें जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने गौर से सुना और अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने सभी विषयों पर बोलते हुए कहा कि हम बदलेंगे युग बदलेगा सबसे पहले हम जिन विषयों पर पहल करना चाहते हैं, उन्हें अपने ऊपर लागू करना होगा और जब हम सब अपना अपना दायित्व निभाएंगे तो निश्चित ही समाज में सिंधी भाषा की बात हो वैवाहिक अवसर पर बढ़ रही कुरीतियों की बात हो धर्म परिवर्तन की बात हो या प्री वेडिंग शूटिंग जैसे विषय हो इसमें अपने आप सुधार आ जाएगा।
उन्होंने कहा रोज समाज में रिश्तों के बीच आ रही दरार के केस भी बढ़ रहे हैं। इस पर भी पंचायत लगातार काम कर रही है आने वाले समय में रायपुर में एक भव्य श्री झूलेलाल जी का मंदिर निर्माण हो धर्मशाला बने इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं और निश्चित ही यह आने वाले समय में आपको दिखाई देगा। उन्होंने सिंध पंचायत नवापारा को उनके द्वारा किए गए सम्मान के लिए साधुवाद दिया कार्यक्रम के अंत में सिंह समाज नवापारा द्वारा समाज हेतु बनाए गए संविधान के पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों के हाथों करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंध पंचायत के अध्यक्ष नंदलाल सायरानी आसन दास सेवानी अशोक नागवानी किशन राजपाल ईश्वर जगवानी महेश लालवानी सुरेश नागवानी सुंदर पंजवानी हीरानंद नारवानी जवाहर जीवनानी गोविंद राजपाल संजय भाषणी भूषण मेघवानी राकेश मध्यानी कमल नागवानी ठाकुरदास सायरानी नानक राम खुराना नानकराम गोविंदानी प्रताप राय छाबड़ा श्याम आडवाणी भीष्म जीवनानी गांधी गूनानी कोमल गुनानी बृजलाल सेवानी विष्णु सेवानी विक्की नारवानी गुड्डी नारवानी अंकित मेघवानी सचिन सचदेव दीपेश राजपाल प्रवेश राजपाल मंथन मध्यानी सूरज छाबड़ा मयूर साधवानी नीरज साधवानी करण आयल सिंघानी उत्तम लालवानी दिनेश चंदानी सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला युवा वर्ग एवं समाज जनों की उपस्थिति बड़ी संख्या में थी।