गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी-लखना के अटल चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुसुमखूंटा निवासी लेखराम साहू के रूप में हुई है। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मारी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को नवापारा मच्र्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंपा जाएगा।