गरियाबंद

नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष बने नागेन्द्र वर्मा
23-Dec-2024 4:34 PM
नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष बने नागेन्द्र वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के तहत अभनपुर विधानसभा के नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा को निर्वाचित किया गया। उनके निर्वाचित होने से मंडल में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ और पार्टी संगठन मजबूत बनाने की दिशा में एक और नई उम्मीद जागी है। 

श्री वर्मा ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व और क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती के लिए कार्य करूंगा। 

उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी खूबचन्द पारख,जिला प्रभारी विधायक मोतीलाल साहू,सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्रकुमार साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व अपैक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज,मंडल चुनाव प्रभारी शिवशंकर वर्मा,आर्थिक प्रकोष्ट संयोजक विजय गोयल,पुर्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,समाज सेवी किशन साँखला, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, अशोक गंगवाल,रमेश पहडिय़ा सहित सभी का श्री वर्मा ने आभार व्यक्त किया है एवं कार्यकर्तओं को एक जुट होकर कार्य करने एवं आगामी चुनाव में जोर शोर से कार्य करने की आह्वान किया। 

इस अवसर पर पार्षदगण प्रसन्न शर्मा, पाल सिंह बॉबी चावला,योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कंडरा, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी,दिनेश सांखला, भूपेंद्र सोनी, मुकुंद मेश्राम,संजय साहू,कैलाश तिवारी,रवि साहू,छन्नु लाल साहू, अशोक नागवानी,चेतन साहू,सौरभ सिंटू जैन,राजू रजक,अनुज राजपूत, गुलशन साहू,रामेश्वर देवांगन,आशीष गोलछा,कैलाश साहू,युवराज यादव, चुम्मन साहू,गोपाल साहू, सागर चंद्राकर, अल्ताफ रिजवी, राजेश गिलहरे, विकास चक्रधारी, अंकित मेघवानी, सचिन सचदेव, संजू कंसारी, गोलू यादव, इंद्रजीत ठाकुर, डामन लाल साहू, प्रेम साधवानी, सुमित सोनी नीतूल देवांगन, राजेश यादव, गोविंदा कंसारी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट