गरियाबंद

सीएचसी राजिम में रक्तदान शिविर
20-Dec-2024 3:06 PM
सीएचसी राजिम में रक्तदान शिविर

राजिम, 20 दिसंबर। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गरियाबंद के अध्यक्ष एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सचिव रेडक्रॉस जिला शाखा एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गर्गी यदुपाल डी एच ओ डॉक्टर लक्ष्मीकांत जांगड़े जिला संगठन रोमनलाल साहू बीएमओ डॉ वीरेंद्र हिरौंदिया जी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में बाबा घासीदास जयंती के उपलक्ष में एवं रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गरियाबंद यूथ रेडक्रॉस यूनिट शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में महेंद्र कुमार साहू शिक्षक सुरसाबांधा और कुसुम पटेल ग्राम तर्रा आदि सहर्ष रक्तदान करके रक्तदान महादान को और एक बूंद रक्त किसी के जीवन बचाने के लिए काफी है को सार्थक किया।

रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण में जिला चिकित्सालय गरियाबंद से डॉक्टर मनमोहन सिंह ठाकुर लैब टेक्नीशियन लालजी साहू सतरूपा चंद्राकर काउंसलर दामिनी साहू स्टाफ नर्स कुंजीलाल वार्ड बॉय रेडक्रॉस प्रभारी प्रोफेसर मनीषा भोई राजीव लोचन महाविद्यालय एवं वालंटियर राजिम का विशेष सहयोग रहा


अन्य पोस्ट