गरियाबंद

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आरक्षण की समय सारणी जारी
14-Dec-2024 3:14 PM
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आरक्षण की समय सारणी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए 11 दिसंबर 2024 समय सारणी जारी कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जनपद निर्वाचन क्षेत्र तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्रवाई हेतु आम सूचना 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। आरक्षण संबंधी सम्पूर्ण कार्रवाई का समय - समय पर जनसाधारण की जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आम सूचना समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, जनपद कार्यालयों, ग्राम पंचायत कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत के सहज दृश्य स्थलों पर चस्पा कराने एवं इस संबंध में मुनादी कराने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आम सूचना अनुसार 17 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण तथा जनपद पंचायत के सदस्य पद के आरक्षण की कार्रवाई जिला मुख्यालय में वन विभाग ऑक्शन हॉल गरियाबंद में स्वयं विहित प्राधिकारी कलेक्टर जिला गरियाबंद द्वारा जिले के आम नागरिकों की उपस्थिति में की जायेगी। आरक्षण की प्रक्रिया प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ की होगी।

ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 19 दिसंबर 2024 को विकासखंड मुख्यालय में की जायेगी। इसके लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) को अभिविहित किया गया है। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद के लिए अर्पिता पाठक, जनपद पंचायत छुरा के लिए रामसिंह सोरी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के लिए विशाल महाराणा, जनपद पंचायत मैनपुर के लिए पंकज डाहिरे तथा जनपद पंचायत देवभोग के लिए तुलसीदास मरकाम होंगे। आरक्षण की कार्रवाई प्रात: 10.00 बजे का समय नियत किया गया है।
 


अन्य पोस्ट